‘फर्रुखाबाद’ का नाम बदलने की उठी मांग, बीजेपी सांसद ने CM योगी को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश कि सत्ता में काबिज हो गई है। सत्ता में काबिज होने के बाद
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश कि सत्ता में काबिज हो गई है। सत्ता में काबिज होने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद का नाम बदलने की मांग उठी है। इसी क्रम में फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत ने पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ से फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है। मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी के जरिए कहा कि फरुखाबाद का नाम पंचांग नगर किया जाए साथ ही उन्होंने इसका वर्णन करते हुए लिखा कि इसका प्राचीन काल में पंचाल क्षेत्र कहलाता था इसलिए फर्रुखाबाद का नाम पंचाल नगर होना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कालांतर में बहुत-बहुत जैन धर्म का केंद्र भी फर्रुखाबाद रहा।
गौरतलब है कि मुकेश राजपूत ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मुगल शासन फर्रूखसियर ने 1714 में भारत की पौराणिक संस्कृत को नष्ट करने के उद्देश्य त्यासी नगर का नाम अपने नाम के आधार पर रख दिया था। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने लिखा कि राजा द्रुपद की राजधानी कंपनी में ही राजकुमारी द्रौपदी का स्वयंवर हुआ था और राजा द्रुपद की सेना छावनी शहर में निवास करती थी इसलिए फर्रुखाबाद का नाम पंचांलनगर या अपराधी किया जाए।