
दिल्ली: RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, नहीं पहुंचे नाराज जगदानंद सिंह
आरजेडी की कार्यकारिणी की बैठक में आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होगा। बताया जा रहा है कि राजनीतिक प्रस्ताव
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (rjd)का राष्ट्रीय अधिवेशन आज दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय अधिवेशन (meeting)के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी। सरकार ने की बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव(lau yadav) डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (tejaswi)समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। आरजेडी की बैठक में पार्टी के विधायक सांसद और पार्टी के अलग-अलग राज्यों से आए हुए सभी पदाधिकारी शामिल होंगे लेकिन आरजेडी के बिहार अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह बैठक में भाग लेने के लिए अभी तक दिल्ली नहीं पहुंचे हैं।
रोहतक में बेख़ौफ़ बदमाश, पार्किंग में बैंक्वेट हॉल संचालक के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जगदानंद से नाराज है उनके बेटे सुधाकर सिंह द्वारा किस मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद यह नाराजगी ज्यादा बढ़ गई। बताया जा रहा है कि आरजेडी की कार्यकारिणी की बैठक में आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होगा। बताया जा रहा है कि राजनीतिक प्रस्ताव में जिन मुद्दों का जिक्र विपक्षी दलों के साथ आने की बात होगी।
कुछ रणनीतिकार बता रहे हैं कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। आरजेडी के बैठक में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को बताओ राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर औपचारिक मुहर लगेगी हालांकि सोमवार को आरजेडी के राष्ट्रीय परिषद का खुला अधिवेशन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इस अधिवेशन में बताओ राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सर्टिफिकेट दिया जाएगा और उनकी ताजपोशी होगी।