
बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 कर्मचारियों से की पूछताछ
लखनऊ और गोंडा के घरों पर पहुंची SIT, डेढ़ घंटे तक किए सवाल-जवाब
गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर सोमवार देर रात दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान पांच पुलिसकर्मियों की टीम ने बृजभूषण के 15 कर्मचारियों से पूछताछ की। इनमें सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर, माली और नौकर भी शामिल थे।
भाजपा सांसद बृजभूषण के लखनऊ के घर में तीन कर्मचारियों से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गोंडा के बिश्नोहरपुर स्थित घर पहुंची। यहां लगभग डेढ़ घंटे तक 12 कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए गए। उन सभी का नाम और पता नोट किया गया। कर्मचारियों से बृजभूषण शरण सिंह की वर्किंग और व्यवहार को लेकर पूछताछ हुई। बयान दर्ज करने के बाद टीम रात 11:30 बजे दिल्ली रवाना हो गई।
बृजभूषण सिंह ने नहीं की पूछताछ
इस मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि हमसे दिल्ली पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की। क्योंकि, पुलिस दो बार पहले ही पांच-छह घंटे दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है। हमारे यहां काम कर रहे ड्राइवर और नौकर के बयान दर्ज किए हैं।
दिल्ली पुलिस के सवाल-जवाब
-आपका क्या नाम है और आप कहां के रहने वाले हैं?
-सांसद बृजभूषण शरण सिंह के यहां कब से काम कर रहे हैं?
-सांसद को आप कैसे जानते हैं?
गौरतलब है कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच अब दिल्ली पुलिस ने तेज कर दी है।