दिल्ली पुलिस को मिली सफलता , पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का मोबाइल छीनने वाला युवक गिरफ्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल से मोबाइल झपटने वाला एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सोमवार शाम को विजय गोल का मोबाइल छीन कर फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार करने में आखिरकार दिल्ली पुलिस ने सफलता हासिल की है। फिलहाल आरोपी की पहचान 22 वर्षीय साजन के रूप में हुई है जो दरियागंज का रहने वाला बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता विजय गोयल से बदमाश मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। यह घटना सोमवार शाम की है। गोयल अपनी कार में सवार होकर जामा मस्जिद इलाके से निकल रहे थे। उस वक्त थोड़ी देर के लिए उनकी कार रेड लाइट पर रुकी।
उसी दौरान आरोपी गोयल के कार के पास आया और कार की शाशा खुला होने के कारण उनका मोबाइल छीनकर भाग गया। जैसी ही घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारी की मिली वह मौक पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया। और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाश की पहचान की।