![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-25-at-14.38.35-780x470.jpeg)
दिल्ली NCR : मतांतरण के बाद आतंकी ट्रेनिंग देने की तैयारी में था रैकेट
मतांतरण मामले में गिरफ्तार उमर गौतम और जहांगीर आलम से एटीएस की पूछताछ जारी है। आय दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि फंडिंग को लेकर उमर ने कई अहम जानकारियां दी है, इन सभी जानकारियों की पड़ताल की जा रही है। साथ ही उन संस्थाओं की भी छानबीन की जा रही है। जिससे उमर किसी न किसी रुप में जुड़ा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अब इन स्थानों पर भी जांच की जा रही है । यूपी एटीएस के इस मामले में नोएडा आने की समभावना है। उम्मीद है यहां से कई अहम् सुराग मिल सकते हैं। बृहस्पतिवार को एटीएस के एनसीआर के विभिन्न शहरों में तलाशी लेने और पूछताछ करने की बात सामने आई है।
आपको बताते चलें कुछ सुराग इस बात की पुष्टि करते हैं की मूक-बधिर छात्रों का धर्मांतरण कराने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मंशा इन्हें आतंकवादी संगठनों में शामिल कराने की थी। इन सीधे सादे दिखने वाले लोगों को धर्मांतरण के बाद आतंकवादी कैम्पों में ट्रेनिंग देने की बात सामने आई है।
विभिन्न आतंकी संगठनों ने आईएसआई के शह पर ही धर्मांतरण करने के लिए लोगों की मदद की थी और अधिक से अधिक लोगों को धर्मांतरण कराने को प्रोत्साहन दिया था । इस मामले की जिम्मेदारी गिरफ्तार मौलाना उमर गौतम को सौंपी गई थी। साजिश के तहत मूक-बधिरों को इस्लाम कुबूल कराकर उन्हें कट्टरपंथी बनाना था।
नोएडा डेफ सोसायटी के कुछ छात्रों के धर्मांतरण की बात स्पष्ट हुई है, इन्हें धर्मान्तरण के बाद आतंकी संगठनों में भेजना था। आपको बता दें दिल्ली-एनसीआर के 6 से अधिक मूक-बधिर स्कूल और ट्रेनिंग सेंटर इस रैकेट के निशाने पर थे। एटीएस की टीम इन सभी पहलुओं की बारीकी के साथ जांच कर रही है।