दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल: राजधानी के बेरोजगार युवाओं को दिल्ली सरकार की योजना देगी रोजगार
कोविड-19 ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को बहुत तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया है।
नई दिल्ली : देश में कोरोना के चलते बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं। कोविड-19 ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को बहुत तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है।
इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया है। तो आइए आज हम आपको अपने इस रिपोर्ट के द्वारा दिल्ली सरकार के इस योजना के बारे में देंगे कुछ खास जानकारियां।
दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल:
जय योजना दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किया गया है दिल्ली सरकार इस योजना के द्वारा राजधानी में रह रहे लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल योजना की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी थी। इस योजना के द्वारा नौकरी ढूंढ रहे लोगों तथा नियोक्ताओं को इस पोर्टल पर आमंत्रित किया जाएगा।
जिसके द्वारा बेरोजगार को रोजगार व नियोक्ताओं को कर्मचारी प्राप्त हो जाएंगे। दिल्ली सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल पर नियोक्ता भी आवेदन कर सकते हैं इसके माध्यम से कर्मचारियों को उनकी क्षमता अनुसार काम मिलेगा इस पोर्टल पर कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार कर्मचारियों की क्वालिफिकेशन आदि प्रदान करेंगे जिसे देखकर योग्य व्यक्ति अपने नौकरी के लिए अप्लाई कर पाएगा।
योजना का उद्देश्य:
दिल्ली सरकार द्वारा जारी इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना के चलते राजधानी में बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करना है। इस रोजगार पोर्टल से दिल्ली सरकार राजधानी की अर्थव्यवस्था को भी सुधारने का प्रयास कर रही है। कोरोना के चलते दिल्ली में नौकरी कर रहे लोग वापस अपने घर जा चुके हैं। जिसके कारण कंपनियों के पास काम करने के लिए कर्मचारी बेहद कम है। इस पोर्टल के माध्यम से कंपनियां भी आवेदन कर के कर्मचारी हायर कर सकते हैं।
पोर्टल पर मौजूद होंगे विभिन्न प्रकार की नौकरियां:
इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राजधानी के युवाओं को अलग-अलग प्रकार की नौकरी मिलेगी आइए आपको बताते हैं इस पोर्टल पर कौन-कौन सी नौकरियां उपलब्ध हैं:-
– इंटीरियर डिजाइनर
– पशुपालन
– कृषि क्षेत्र
– डाटा एंट्री
– बैक ऑफिस
– ब्यूटीशियन
– नर्स
– कंटेंट लेखक
– वेटर
– दर्जी
– डिलीवरी ब्वॉय
– चालक
– इवेंट मैनेजमेंट
– फिटनेस ट्रेनर
– ग्राफिक डिजाइनर
– वेब डिजाइनर आदि प्रकार की नौकरियां मौजूद हैं।
योजना के लाभ:
- इस योजना के कारण अब राजधानी में किसी भी उम्मीदवार को नौकरी के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी वह घर बैठे ही ऑनलाइन अपने योग्यता अनुसार नौकरी पर आवेदन कर सकता है।
- अपने लिए कर्मचारी ढूंढ रही कंपनियां भी अब आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से स्टाफ के लिए कर्मचारियों का चयन कर सकता है।
- राजधानी दिल्ली की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह योजना बेहद अहम है।
पात्रता:
- योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- पोर्टल पर पंजीकरण करवाना बिल्कुल फ्री है साथ ही इस पोर्टल पर कर्मचारी व कंपनी दोनों ही आवेदन करवा सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज:
इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपने पास आवेदन से पहले अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व मोबाइल नंबर सुनिश्चित करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया:
इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले दिल्ली रोजगार बाजार के आधिकारिक वेबसाइट https://jobs.delhi.gov.in/ पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार के सामने होम पेज खुल कर आएगा। उम्मीदवार को उस होम पेज पर मुझे नौकरी चाहिए कि लिंक पर क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर एंड तक आना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें उम्मीदवार को अपने नंबर पर आई हुई ओटीपी को भरना होगा।
इसके बाद आपके सामने नौकरियों की सूची खुल गई इसमें आप जो भी नौकरी चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिए फिर नेक्स्ट का बटन क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। जिस में पूछे गए सभी जानकारियों को आपको सही सही भरना होगा। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सामने आए कोरोना के 77 मामले, बीते 24 घण्टे में 1 भी मौत नहीं