
देहरादून : कमर्शियल वाहन मालिकों से बकाया कर वसूलेगा परिवहन विभाग
देहरादून : उत्तराखंड परिवहन विभाग , देहरादून के उन हजारों कमर्शियल वाहन मालिकों से लंबित वाहन कर वसूल करने के लिए कमर कस रहा है, जिन्होंने पिछले साल से कर जमा नही किया है।
शुक्रवार से राजस्व वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उसके लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जिले भर के करीब 2,000 कमर्शियल वाहन मालिकों को नोटिस जारी करेगा।
हाल ही में राज्य परिवहन सचिव रंजीत सिन्हा ने आरटीओ के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को उन वाहन मालिकों के खिलाफ करवाई करने को कहा था जिनका कर बकाया है । इसके तुरंत बाद RTO ने शुक्रवार को करीब 2,000 वाहन मालिकों को नोटिस भेजने का फैसला किया है।
अधिकारियों ने बताया कि, हजारों ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष से कारोबार पर कोविड के गंभीर प्रभाव का हवाला देते हुए भुगतान नहीं किया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी के अनुसार, आरटीओ ने अब तक लगभग 2,000 ऐसे मालिकों की सूची बनाई है।
इस बीच, RTO ने बुधवार से एक सप्ताह का अभियान चलाते हुए उन एलेक्ट्रिक रिक्शा पर कारवाही करना शुरू कर दिया है जो रिस्ट्रिक्टेड एरिया और मेन रोड पर रिक्शा चलाये हुए पाए जाते है।
इस अभियान के तहत, नियमित रूप से ई-रिक्शा चालकों को अपने वाहनों को निर्धारित मार्गों पर चलाने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा न करना न केवल चालक और यात्रियों केलिए खतरनाक हो सकता है बल्कि मुख्य सड़कों पर चल रहे लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है।पिछले 2 दिनों में एनफोर्समेंट टीम ने अब तक 20 ई-रिक्शा चालकों पर जुर्माना लगाया है साथ ही 8 ई रिक्शा जब्त भी किये गए हैं।
ये भी पढ़े :- रामनगर : बिजली के खंबे से टकराई बाइक, बाइक सवार दो युवकों की मौत