
देहरादून: कोविशील्ड के टिके हुए खत्म, प्रदेश सरकार ने एक्स्ट्रा डोजेज की करी मांग
जिले में कोविशील्ड टिका हुआ खत्म, टीके की कुछ डोज एनआरआई और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं (धात्री) के लिए रखा गया सुरक्षित।
देहरादून। जिले में टीके का संकट खड़ा हो गया है। अधिकारियों के अनुसार जिले में बुधवार को ही कोविशील्ड के टीके खत्म हो गए। अधिकारियों के अनुसार कोविशील्ड टीके की कुछ ही डोज बची हैं जो एनआरआई और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं (धात्री) के लिए सुरक्षित रखा गया है।
डॉ. सुधीर पांडे ने मीडिया से वार्ता में बताया कि गुरुवार को सिर्फ हरिद्वार रोड स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में स्थापित जंबो टीकाकरण केंद्र में ही एनआरआई और धात्री महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि स्वास्थ्य निदेशालय स्तर से कोविशील्ड टीके की एक्स्ट्रा डोज मंगाई गई हैं।
मुहैया होते ही लोगों को टीके की डोज लगानी शुरू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पूरे जिले में 10500 लोगों का टीकाकरण किया गया। फिलहाल जिले में सिर्फ एक दिन के टीकाकरण के लिए ही कोवैक्सीन की डोज बची है। टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जा सके इसके लिए पूरे जिले में 107 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है।
इनमें 21 केंद्र निजी अस्पतालों में हैं, जबकि 86 टीकाकरण केंद्र सरकारी अस्पतालों में संचालित किए जा रहे हैं। टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे लोगों को ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों से कई बातें सुननी पड़ रही हैं। कर्मचारी वैक्सीन की वायल तभी खोल रहे हैं, जब 10 लोग एकत्र हो रहे हैं।
आपको बता दें कि टीके की एक वायल में 10 डोज होती हैं। वायल खुलने के बाद जितनी डोज बचती है, वो आमतौर पर खराब हो जाती है। इसके कारण टीके की काफी बर्बादी हो रही थी। जिस को मध्यनजर रखते हुए जिलाअधिकारी ने 10 लोगों के एकत्र होने के बाद ही वायल खोलने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें: Corona: 24 घंटे में कोरोना के 177 नए संक्रमित मिले, तीन मरीजों की मौत