देहरादून : पर्यटन स्थलों पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
पुलिस द्वारा देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के देहराखास इलाके में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है । पुलिस ने कुल 13 लोगो को हिरासत में लिया है। इनमे से 6 युवतियाँ भी है । ये लोग ये सेक्स रैकेट ऑनलाइन चलाते थे।
ये लोग न केवल देहरादून में लड़कियां सप्लाई करते थे बल्कि ऋषिकेश और मसूरी जैसे बड़े पर्यटन स्थल में भी इनका धंधा चलता था। रैकेट में शामिल ये सभी लोग स्कॉर्ट वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ग्राहकों से संपर्क करते थे। ऑनलाइन बुकिंग हो जाने के बाद लड़कियों को दिए गए अड्रेस पर भेज दिया जाता था।
पूछताछ के बाद छापेमारी में पुलिस को आरोपियों के पास से कार, 18 मोबाइल, लैपटॉप, कई एटीएम कार्ड और नगदी मिली है। ये गिरोह ऑफिस खोलकर बड़ी आसानी से देह व्यापर कर रहा था।आरोपियों ने देहरादून के देहराखास के मितान अपार्टमेंट देवऋषि एन्क्लेव में इनका हेड ऑफिस था।
मुखबिर द्वारा सुचना मिलने पर पुलिस के हाथ सफलता लगी। पुलिस ने मितान अपार्टमेंट में छापेमारी की। पुलिस को यहाँ 13 लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। अजय कुशवाह नामक व्यक्ति इस रैकेट का हेड बतया जा रहा है। ये ही व्यक्ति बड़ी रकम लेकर युवतियों को ग्राहकों के पास भजता था।
जिन लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनके नाम हैं -गिरोह के सरगना अभिषेक कुशवाह , नौशाद हुसैन, राजवीर गिल, रसैल हुसैन, संजीत और सुरेंद्र सिंह। जिन महिलाओं को पकड़ा गया वे सभी नेपाल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से हैं।
सोशल मीडिया पर युवतियों द्वारा भी अपनी फोटो अपलोड की जाती थे। ये ही वजह है कि पुलिस ने इस मामले में युवतियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़े :- शर्मनाक : पिता ने अपनी शादी-शुदा बेटी के साथ किया दुष्कर्म , केस दर्ज