जम्मू में गरजे रक्षा मंत्री, बोले- यात्रा तब पूरी होगी जब गिलगित-बालटिस्तान तक पहुंचेंगे
श्रीनगर के बडगाम में भारतीय सेना की तरफ से आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर और लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर के बडगाम में भारतीय सेना की तरफ से आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
BCCI का बड़ा ऐलान, अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर मिलेगी मैच फीस
रक्षा मंत्री ने यहां कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीद सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि, आज का शौर्य दिवस, उन वीर सेनानियों की कुर्बानियों और बलिदान को याद करने का दिवस है। आज का यह दिवस, उनके त्याग और समर्पण को हृदय से नमन करने का दिवस है
हमारी सेना ने अदम्य साहस और शौर्य से दुश्मनों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। हमारी सेना को पहली जीत 1947 में मिली थी। भारतीय सेना महान सेना है। वहीं रक्षा मंत्री ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और शेर-ए-डुग्गर पंडित प्रेम नाथ डोगरा को भी याद किया।