IndiaIndia - World

दो दिवसीय दौरे पर जम्मू – कश्मीर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महाराजा गुलाब सिंह के ‘राज्याभिषेक समारोह’ होगें शामिल

जम्मू-कश्मीर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) दौरे पर पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह बारामूला से एटीवी चलाकर बाराखाना पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने सेना के अधिकारियों के साथ बारामूला में लंच का मजा लिया है। यह दौरा दो दिवसीय दौरा है। जहां राजनाथ सिंह केंद्र शासित प्रदेश के साथ अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। साथ ही 17 जून को महाराजा गुलाब सिंह जी की 200वीं वर्षगांठ में भी शामिल होंगे। बता दें, जम्मू के महाराजा गुलाब सिंह (Maharaja Gulab Singh) का ‘राज्याभिषेक समारोह’ भी 17 जून को किया जाएगा।

ये भी पढ़े :-  जम्मू की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर के अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे। इसके बाद शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे और फिर उनकी जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। पहले दिन वह एलओसी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। इसके बाद वह महाराजा गुलाब सिंह के 200वें राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे।

ये भी पढ़े :- महाराष्ट्र सीट से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी

15 जून 2020 को हुआ था गलवान संघर्ष

15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था। इसके पहले एक मई 2020 को दोनों देशों के सैनिकों के बीच पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी तट पर झड़प हुई थी। गलवान संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे, वहीं, चीन ने यह नहीं बताया था कि उसके कितने सैनिकों की मौत हुई। हालांकि, इसके बाद फरवरी 2021 में चीन ने गलवान घाटी झड़प में मरने वाले अपने चार सैनिकों को मरणोपरांत मेडल देने की घोषणा की। अपुष्ट सूत्रों ने चीनी सैनिकों की मृतक संख्या 50 से ज्यादा बताई थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: