
कल जौनपुर दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बूथ कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
क्षामंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले आईजी रेंज वाराणसी एस के भगत ने
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री लगातार यूपी दौरे पर हैं। इसी क्रम में कल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जौनपुर दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए जौनपुर में कल भाजपा के बड़े नेता मौजूद होंगे।इस इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी। इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष वतन के उस सिंह समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि अभी तक कैबिनेट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रोटोकॉल है।
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं इसके लिए वाराणसी रेंज की पुलिस भी लगाई गई है
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले आईजी रेंज वाराणसी एस के भगत ने हेलीपैड से लेकर पार्किंग स्थल और मंच का जायजा लिया। वही कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर दूरी हाथी के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीपैड बनाया गया है वहां से कार के माध्यम से मुख्यमंत्री मंच तक पहुंचेंगे वहीं दूसरी तरफ मंच के किलोमीटर दूर व्यामशाला में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेड बनाया गया है।
गौरतलब है कि बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।