IndiaIndia - World

अग्निपथ योजना की वजह से मचे विद्रोह को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली : अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) ने देश में बवाल मचा दिया है। एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रेनों को आग लगाने के साथ छात्रों का पिछले तीन दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है।

ये भी पढ़े :- UP Board Result: आज जारी किए जाएंगे कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम…

इस बीच योजना के विरोध में छात्र संगठनों ने 24 घंटे के बिहार बंद का आह्वान किया है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(All India Students Association) ने बंद का आवाह्न किया है। वहीं इस योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने बैठक बुलाई है। वह सुबह 11:30 बजे अधिकारियों संग बैठक करेंगे। अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए बिहार(bihar) बंद को राजद और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का समर्थन मिला है। खास बात यह है कि ‘हम’ भाजपा के सहयोगी दलों में से एक है।

बता दें कि, अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 109 गिरफ्तारियां बलिया में हुई हैं। वहीं चार जिलों में कुल छह मामले दर्ज किए गए हैं। अग्निपथ योजना के खिलाफ तेलंगाना में हुए प्रदर्शन के दौरान छात्र राकेश की मौत हो गयी। सीएम चंद्रशेखर राव ने दुख व्यक्त किया है। सीएम केसीआर ने राकेश के परिजनों 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा की है।

ये भी पढ़े :- आतंकवादियों की संरक्षण में उतरा चीन, किया विरोध

इधर, छात्र संगठनों की ओर से बुलाए गए बिहार बंद और तीन दिन से हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नीतीश सरकार ने राज्य के 12 जिलों में इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है। जिन जिलों में इंटरनेट सुविधा पर रोक लगाई गई है, उनमें रोहतास, लखीसराय, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, नवादा, चंपारण और वैशाली शामिल हैं। यह रोक अलग 48 घंटे तक लागू रहेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: