Deepotsav 2022: आज दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, दुल्हन सी सजी अयोध्या
आज अयोध्या दौरे को लेकर प्रशासन ने पुलिस को अध्यक्ष समेत आसपास के जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए। बता दें कि
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(modi) आज अयोध्या में होने वाली दीपोत्सव (deepotsav) के छठे संस्करण में शामिल होंगे। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं डीजीपी मुख्यालय ने अयोध्या(ayodhya) के आसपास के जिलों में पूरी सतर्कता बरते जाने के साथ संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दीपोत्सव में शामिल होने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है।
Diwali 2022 : धन्वन्तरि जयन्ती आज, जानिए आज का शुभ-अशुभ नक्षत्र…
एडीजी कानून व्यवस्था का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी खुद सभी सुरक्षा प्रबंधों को देख रहे हैं अयोध्या के आसपास के जिलों में भी पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया।
अयोध्या समेत आसपास के जिलों में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज अयोध्या दौरे को लेकर प्रशासन ने पुलिस को अध्यक्ष समेत आसपास के जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए। बता दें कि अब प्रवास में हुआ अधिक समय तक श्री राम जन्मभूमि और राम की पैड़ी में होने वाले दीप उत्सव कार्यक्रम में बिताएंगे इस को ध्यान में रखते हुए अयोध्या को अमित किले में तब्दील कर दिया गया है वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।