Deepawali 2022: सुख समृद्धि के लिए शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन
दिवाली: देश में तो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज दिवाली की धूम है। घर दीपों से रोशन होगा मिठाईयां बांटी जाएंगी और बच्चे खूब पटाखे फोड़ लेंगे त्यौहार को लेकर सबसे अधिक उत्साह बच्चों में ही है।ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्णानंद शास्त्री के अनुसार दीपावली पर इस बार शुभ संयोग बन रहा है। उन्होंने बताया कि बड़ा दीपावली को प्रदोष काल में महालक्ष्मी का पूजन करने से वर्षभर सुख समृद्धि मिलती है।
CM योगी आदित्यनाथ ने भारत को दी जीत की बधाई, कहा- आप पर गर्व है
दीपावली पूजन का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से 12:44 तक है उसके बाद 2:54 से 5:45 तक शुभ रहेगा प्रदोष काल का समय शाम 5:45 बजे से रात को 9:00 बजे तक उत्तम रहेगा।
दिवाली के अगले दिन होगा सूर्य ग्रहण
सूर्यग्रहण कार्तिक कृष्ण अमावस्या दिन मंगलवार शाम 4:29 से शुरू होकर 6:26 तक रहेगा ग्रहण के समय हर करना सर्वथा अनुचित होता है उस समय पहले जब करें फिर दान और अंत में स्नान करें सचिन इस नाम जिन वस्तुओं को पहनकर जब यदि करें उन्हीं के साथ स्नान कर बाद में उन्हें दान करें। बता दें कि ग्रहण का सूतक 25 अक्टूबर सुबह 4:29 से शुरू हो जाएगा उस समय बालक वृद्धि रोगी को छोड़कर अनंत को भोजन आज नहीं करना चाहिए |