
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय देगा स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा के नाम फैलोशिप
गोरखपुर : टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के नीरज चोपड़ा के नाम पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने फेलोशिप देने का एलान किया है। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एथलीट को यह फेलोशिप मिलेगी। विश्वविद्यालय द्वारा खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा को लेकर इस फेलोशिप को दिया जाएगा।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने की विवि परिसर में व्यापक योजना बनाई गई है। 32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत शासन को भेजा गया है। जिसमें सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, हाकी का एस्टोटर्फ मैदान, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पुल और बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण को शामिल किया गया है।
स्नातक स्तर पर 100 खिलाडिय़ों को महायोगी श्री गुरु गोरक्षनाथ फैलोशिप देने की योजना बनाई गई है। फेलोशिप के तहत खिलाडिय़ों के रहने, खाने, नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ ट्यूशन फीस का खर्च विवि वहन करेगा।
इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्स साइंस की स्थापना खेल से जुड़ी योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए की गई है। ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर फेलोशिप देने की घोषणा की गई है जिससे विवि के खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ेगा।
सिद्धार्थनगर के बांसी के रहने वाले यूथ कामनवेल्थ गेम्स 2008 में गोल्ड जीतने वाले जेवलिन थ्रो खिलाड़ी कृष्णानंद त्रिपाठी ने कहा कि ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल तो जीतना ही था। नीरज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 88.07 मीटर तक भाला फेंका। स्वर्ण पदक पाने के लिए नीरज ने 87.58 मीटर तक भाला फेंका। इस मुकाम तक पहुंचने के नीरज ने लिए कड़ी मेहनत की है। उनसे बहुत सी संभावनाएं जुड़ी हैं। नीरज में बहुत दम है। वह और भी पदक जीतेंगे।
55वें इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कृष्णानंद त्रिपाठी 2015 में नीरज चोपड़ा के साथ मुकाबला कर चुके हैैं। नीरज ने फाइनल मुकाबले में 77.37 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड जीता था। जबकि कृष्णानंद त्रिपाठी 71.09 मीटर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर थे।
उस प्रतियोगिता की यादें साझा करते हुए कृष्णानंद, नीरज के जज्बे और स्वभाव की प्रशंसा करते नहीं थकते। उन्होंने कहा कि नीरज भाला फेंकते हैैं तो मानो ऐसा लगता है हवा भाले को ले जा रही है। नीरज सौम्य स्वभाव के है। वह काफी सरल और हंसमुख हैं। ड्रेसिंग रूम में उनके रहते कोई भी शांति से नहीं रह सकता है। नीरज सभी का सम्मान करते हैं।