
सेनारी नरसंहार पर 22 साल बाद आया फैसला, सभी दोषी बरी
सन 1999 के सेनारी नरसंहार कांड में आज पटना हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है यह फैसला पूरे 22 साल बाद किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाईकोर्ट द्वारा निचली अदालत के फैसले को पूरी तरह से पलट दिया गया है बिहार पटना हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को रिहा करने के आदेश जारी किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की 18 मार्च 1999 में हुए नरसंहार में 34 लोगों की हत्या कर दी गई थी इस मामले में निचली अदालत ने 10 लोगों को फांसी और तीन लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये

सीनरी नरसंहार पर यह फैसला पटना हाई कोर्ट के जज अश्विनी कुमार सिंह और अरविंद श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सुनाया है जानकारी की मानें तो इस नरसंहार के 17 साल बाद जहानाबाद की कोर्ट ने 2016 में इस पर अपना फैसला सुनाया था जिसमें उन्होंने 10 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी इसके अलावा 3 लोगों को उन्होंने उम्र कैद की सजा भी सुनाई थी और 100000 का जुर्माना लगाया था इसके दौरान केस के दोषी फरार चल रहे थे।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये
इसके अलावा तब निचली अदालत ने पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश भी दिया था. इस मामले में कुल 70 आरोपी बनाए गए थे, जिसमे 4 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 2016 में निचली अदालत ने 20 आरोपियों को पहले ही बरी कर दिया था.