
बरसात के कारण आए मलबा ने बंद करवाए ये हाईवे, पढ़ें पूरी ख़बर
बारिश में फसलें हुई ख़राब
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। बरसात के कारण आए मलबा ने बंद करवाए हाईवे|
यह ही पढ़ें:- https://theindiarise.com/angry-passengers-returned-due-to-half-incomplete-preparations-read-full-news/
राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में गुरुवार को बादल छाए हुए हैं। साथ ही यहां मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, क्षेत्रपाल, और कर्णप्रयाग में बंद हो गया है। मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है। यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह भूस्खलन, मलबा, बोल्डर आने से बाधित हो रखा है। बारिश के कारण हाईवे खोलने में दिक्कत हो रही है।
गौरतलब ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने बताया कि गांव में उत्तम प्रजाति की धान की फसल होती है, जो हर साल सितंबर माह के मध्य काट दी जाती थी। लेकिन इस बार बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ किसानों ने फसल काटनी शुरू की तो उनकी फसल बरसात के पानी से भीगकर खराब होने लगी है।