
मंगलौर में भाजपा नेता भतीजे पर जानलेवा हमला, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
मंगलौर : बिहार के मंगलौर में बाइक पर कालेज जा रहे भाजपा नेता के भतीजे और उसके मित्र लगभग 20 से ज्यादा बादमाशों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी वजह युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ नामजद समेत दो दर्जन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलौर के भाजपा नेता एवं लिब्बरहेरी गन्ना विकास सहकारी समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी के भतीजे आशुतोष राठी अपनी बाइक पर दोस्त यश मलिक के साथ रुड़की कॉलेज के लिए निकला था। तभी मंगलौर कोतवाली से कुछ आगे स्थित एक स्कूल के पास पहुंचे तो सामने गलत दिशा से बाइक पर तेजी के साथ आ रहे गुलबसर निवासी मुहल्ला पठानपुरा से टक्कर होने से बाल-बाल बचे। आशुतोष राठी ने इसका जब विरोध किया तो गुलबशर ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। यही नहीं फोन करके मौके पर अपने साथियों को बुला लिया।
अपराधी युवक के साथी अपने साथधारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने आशुतोष व उसके दोस्त जानलेवा हमला किया। इस हमले में आशुतोष और यश मलिक बुरी तरह से जख्मी हो गए। इतना ही नही आरोपी दोनों युवकों को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। दोनों घायलों का रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार कराया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” तहरीर के आधार पर गुलबशर निवासी मोहल्ला पठानपुरा, कल्लू, साबिर, भूरा, हसीन, बाबर, भूरा गैराज वाला, अमन और अन्य युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है।”