
देहरादून की नदी में मिला एक युवक का शव,पढ़ें पूरी ख़बर
पिकअप वाहन चलाने वाले युवक की मिली लाश, माँ को वापस ले जा रहा था गाँव
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मिला एक युवक का शव। नदी में शव के मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक की पहचान प्रवीन भंडारी (20 वर्ष) नाम से हुई है। वह देहरादून के शेरा गांव का रहने वाला था। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। देहरादून की नदी में मिला एक युवक का शव|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/7-new-corona-infected-found-in-uttarakhand-samples-report-negative/
जानकारी के मुताबिक दून के राजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नदी में एक युवक का शव मिला है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
बता दें मृतक क्षेत्र में ही पिकअप वाहन चलाता था। बताया गया कि प्रवीण बुधवार को अपने मालिक की कार लेकर गया था। वह टूरिस्ट को छोड़ने के बाद अपनी मां को गांव लेकर आया था। इसके बाद कार को मालिक के यहां छोड़कर स्कूटर से वापस आ रहा था।
वापसी वाले रास्ते में एक स्कूल पड़ता है। बताया जा रहा है कि यहां पर प्रवीन के कुछ साथी भी थे। यह घटना आज गुरुवार को सुबह आठ बजे हुई है जहाँ नदी में उसका शव पाया गया। साथ ही शव पर कपड़े नहीं थे। जिस जगह शव मिला है, वहां से स्कूटर करीब एक किलोमीटर दूर खड़ा था और कुछ दूरी पर खून भी पड़ा हुआ था। मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान भी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।