मदरसे के अंदर फंदे से लटका मिला युवक शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल के एक मदरसे में पढ़ने वाले छात्र फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को शव स्थल से छात्र का सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं मदरसे से मिले शव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़े :- पीएम मोदी का यूपी दौरा कल, यूपी इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति के गांव में जनसभा को करेंगे संबोधित
मदरसे के मौलाना ने दी पुलिस को सूचना
नैनीताल के भगवानपुर स्थित मदरसा हिदायतुल उलूम में छात्र मोहम्मद इमाज (17) निवासी काशीवरी, थाना जोकीहाट जिला अररिया (बिहार) पढ़ाई कर रहा था। बीते बुधवार करीब ढाई बजे छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। जिसके बाद इस हादसे की जानकारी मदरसे के मौलाना मोहम्मद राशिद स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया।
ये भी पढ़े :- प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, 74 वर्ष में ली अंतिम सांस
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताई ये बात
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि, “छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें मैं इस संसार से जुदा हो रहा हूं और मेरे लिए दुआ करते रहना लिखा हुआ है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।”