
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के घर बेटी ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के घर एक नन्हीं सी जान ने जन्म लिया है, जिसका इनके फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। बता दें, शादी के 11 साल बाद नन्हे मेहमान का परिवार में आगमन हुआ है और इसके साथ ही दोनों ने पैरेंट्स बनने का सौभाग्य भी प्राप्त किया है।
यह बहुत खुशी की बात ही है कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर दोनों ने अपनी बेटी को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
अब बात अगर सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोज की करें तो दोनों के हाथों में एक दूसरे का हाथ दिख रहा है और साथ में बेटी का छोटा- सा हाथ भी दिखाई दे रहा है। यह लमहा दोनों ही के लिए बहुत यादगार है और इसको शेयर करते हुए कपल ने लिखा है कि, ‘ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’
फैंस से लेकर स्टार्स तक दोनों के इस पोस्ट को देखने के बाद शुभकामनाएं दे रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही बता देबीना ने अपने बेबी शावर को सेलिब्रेट किया था। जिसके बाद इंडियन आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल स्टाइल वाले बेबी शावर की फोटोज और वीडियोज ने भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था। देबीना वैसे तो बहुत खूबसूरत हैं लेकिन उस लुक में और भी कहर ढ़ा रही थीं।