बेटी श्रुति ने बताया कोरोना संक्रमित पिता का हाल, ट्विटर पर लिखी ये बात
मुम्बई। इन दिनों साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हसन कोरोना संक्रमित है। बताया जा रहा है कि यूएस ट्रिप से वापस।आने के बाद उनकी तबियत खराब हुई थी। जिसके बाद उन्होंने जब टेस्ट करवाया तो वे कोरोना संक्रमित निकले। उनके बाद अभिनेता आइसोलेशन में है । सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी बेटी श्रुति हसन ने उनकी सेहत की जानकारी उनके फैंस को दी है।
श्रुति हसन ने लिखी ये बात
अभिनेत्री श्रुति हसन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई एक पोस्ट में लिखा कि, ” मेरे पिता के स्वास्थ्य के लिए आपकी सभी दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही आप सभी के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं ”
कोरोंना संक्रमित होने की अभिनेता ने दी थी जानकारी
कोरोना संक्रमित होने के बाद अभिनेता कमल हासन ट्वीट करके बीमारी की जानकारी दी थी। अभिनेता कमल हसन ने ट्वीट में लिखा ‘यूएस ट्रिप से लौटने के बाद मुझे थोड़ी खांसी हुई। टेस्ट करवाया तो पता चला कि मुझे कोरोना है। मैं आइसोलेशन में हूं। अब समझ आ रहा है कि पैनडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ है। मैं आग्रह करता हूं कि आप सब भी सुरक्षित रहें।”