TrendingUttar Pradesh
दारुल उलूम देवबंद ने किया UCC का विरोध, पत्र लिखकर दी ये चेतावनी
दारुल उलूम ने कहा- UCC से धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए मुश्किल होगी
सहारनपुर: समान नागरिक कानून (UCC) को लेकर दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने विधि आयोग को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों वाला देश है, इसमें UCC अव्यवस्था और सामाजिक अशांति का कारण बनेगा। भारत में यूसीसी की कोई जरूरत भी नहीं है। यह संविधान के खिलाफ है, इसको लागू करने का इरादा तर्क के साथ करना चाहिए।
मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने भारत में यूसीसी लागू किए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यूसीसी, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों के खिलाफ है। इससे पूर्व जमीअत-उलमा-हिंद और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे बड़े मुस्लिम संगठन भी विधि आयोग में अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं।
नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी का पत्र