आंखों के नीचे आए काले धब्बे लगा रहे है आपकी खूबसूरती को दाग, तो आजमाएं ये नुस्खे मिलेगा फायदा
आपकी आंखें बहुत कुछ बयां करती है। अगर ये फ्रेश हैं तो आपके लुक को एक दम बदल देंगी, लेकिन अगर इनके नीचे काले धब्बे आ गए हैं या आंखें फ्रेश दिखाई नहीं दे रही हैं तो ये आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब कर देगा। इसलिए ये बहुत जरूरी है की आप अपनी आंखों को कितना साफ रखते हैं और कितना खूबसूरत बना सकते हैं बाजार के प्रोडक्ट आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा खास नुस्खा जिससे की आंखें 10 मिनट में ही खूबसूरत दिखने लगेंगी।
टिप्स
सबसे खास और पॉपुलर नुस्खा है खीरा. बस खीरे को आंखों पर रखना है इससे खीरे की ठंडक आंखों में पहुंचती है और आंखें फ्रेश दिखती हैं।
आंखें के धब्बे को हटाने के लिए टमाटर भी बेहद फायदेमंद होता है। आपके बस टमाटर के रस को 10 मिनट तक आंखों के नीचे मसाल करना है।
ये भी पढ़े :-पीठ की ऐंठन से है परेशान तो आजमाएं घरेलू नुस्खे, मिलेगा जल्द निजात
नारियल का तेल एंटी इंफ्लेमेटरी के गुणों से भरपूर होता है। अगर आप इस तेल से रात को मसाज करके सोएंगे तो आपके आंखों के नीचे आए काले धब्बे दूर हो जाएंगे।
हल्दी में अच्छे खासे एंटी एक्सीडेंट गुण होते हैं हल्दी में आप अनानास के जूस को मिलकर लगाएंगे तो ये जल्दी असर करेगा।
ये भी पढ़े :- करी का पत्ता स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी, जानिए…
ग्रीन टी के बैग को फ्रीज में रख इसे 30 मिनट बाद निकाल लें इससे भी धब्बे कम होते हैं।
आप विटामिन ई के कैप्सूल से भी आपनी आंखों के आस पास की मसाज कर सकते हैं।