डार्क सर्कल कम कर सकते हैं आपकी खूबसूरती, अपनाएं ये बेहतरीन नुस्खा
हम आजकल डार्क सर्कल्स से ज्यादा परेशान रहते हैं। तो आखिर ये डार्क सर्कल्स होती ही क्यों हैं ? एक्ट्रा टेनशन, परेशानी, तनाव, स्ट्रैस ही डार्क सर्कल्स का कारण होता है। ये आ तो आसानी से जाते हैं, लेकिन ये आसानी से जाते नहीं हैं। इस अनचाहे डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए आप तरह तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जिससे आपकी स्किन और भी खराब हो जाती है। तो चलिए जानते हैं इस डार्क सर्कल्स को दूर करने के घरेलू उपाए।
गुलाब जल और दूध
गुलाब जल ना केवल हमारी स्किन के लिए बल्कि हमारी आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है तो करना क्या है कि ठंडे दूध में गुलाब जल मिलकर कॉटन की मदद से आंखों के ऊपर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद धो दें।
आलमंड ऑयल और दूध
आलमंड ऑयल यानी कि बादाम के तेल में ठंडा दूध मिलाएं दोनों को मिक्स करके फिर कॉटन की मदद से आंखों के नीचे लगाएं 20 मिनट कर रखें फिर गुनगुने पानी से धो दें। ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
शहद, नींबू, कच्चा दूध
एक चम्मच शहद में 4 बूंदे नींबू का रस की डालें साथ ही कच्चा दूध मिक्स कर लें इस मिश्रण को आंखों के नीचें लगाएं 10 मिनट बाद इसे धो दें।