आमिर खान और कार्तिक आर्यन के साथ लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो ..
एंटरटेमेंट डेस्क : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेकनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान को हाल ही में उनकी एक्स वाइफ किरण राव के साथ भोपाल में एक शादी में स्पॉट किया गया। इस वेडिंग फंक्शन में ‘शहजादा’ एक्टर कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर खान ग्रे हेयर्स और बियर्ड लुक में हैं।
उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन को भी स्पॉट किया गया। दोनों अभिनेता स्टेज पर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के साथ रंग जमाते भी नजर आये। कार्यक्रम में आमिर ने अपनी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना, “आए हो मेरी जिंदगी में” भी गाया। साथ में कार्तिक के साथ कई गानों पर थिरकते भी नजर आये।
Bollywood veteran star Mr. Aamir Khan Ji and popular Congress leader Mr. Sachin Pilot Ji in Bhopal today ♥️#AamirKhan #Sachinpilot @SachinPilot https://t.co/hZoEZgsqeQ #PathaanReview pic.twitter.com/ReyVULqGzU
— Aamir Mehar (@aamirmehar_) January 25, 2023
आमिर खान की कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ बातचीत करने के दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव और सचिन पायलट के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।