दलित सम्मेलन बना बीजेपी विधायकों के लिए चुनौतीपूर्ण!
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी लगातार विभिन्न सम्मेलनों के जरिए जनता के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान कर रही है। इसी बीच दलित वोटबैंक को साधने के लिए भाजपा दलित सम्मेलन का आयोजन कर रही है। दो नंबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में भारतीय जनता पार्टी का दलित सम्मेलन होना है।
सूत्रों की मानें तो भाजपा विधायकों के लिए दलित सम्मेलन चुनौती के रूप में तब्दील हो चुका है। दलित सम्मेलन में डेढ़ लाख से अधिक अनुसूचित लोगों की भीड़ जुटाना चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र से दो हजार दलित जुटाने हैं। पार्टी की ओर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आने वाली भीड़ पर रखी जाएगी खास नजर। बता दें कि सम्मेलन को सीएम योगी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित अनुसूचित जाति वर्ग के मंत्री और पार्टी पदाधिकारी करेंगे संबोधित करेंगे।