हिमाचल प्रदेश : रोबोट्स की मदद से चलाया जाएगा डेयरी फार्म
हिमाचल के ऊना जिले में एक ऐसा डेयरी फार्म खोलने की तैयारी है जिसमे इंसान के बदले रोबोट्स काम करंगें। चाहे गाय का दूध निकालने हो , चाहे उन्हें चारा खिलाना या फिर डेयरी की सफाई ।हर काम यहाँ रोबोट्स द्वारा किये जायेंगें ।
ये सब मुमकिन होगा पशुपालन विभाग केंद्र सरकार के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेयरी फार्म कम ट्रेनिंग सेंटर से।
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में कम से कम 44 -45 करोड़ का खर्चा आएगा।
अभी तक केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 38 करोड़ रुपए दे भी दिए है। इन पैसे से डायरी की जमीन, रोबोट ,और ट्रेनिंग सब काम किये जायेंगें।
अभी डेयरी के लिए जमीन फाइनल की जा रही है। इस फार्म में 300 से ज्यादा हाइब्रिड गाय रखी जायेंगीं । माना जा रहा है कि एक साल के अंदर ये सारा काम हो जाएगा।ये एक हाईटेक फार्म होगा।
माना जा रहा है कि ये योजना प्रदेश के लिए क्रांतिकारी सिद्ध होगी। पूरे प्रोजेक्ट के लिए 10 हेक्टेयर जमीन लगेगी।
ट्रेनिंग का सारा जिम्मा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेयरी फार्म कम ट्रेनिंग सेंटर के ऊपर होगा। ये ही लोग पशुपालकों और चिकित्सक को प्रशिक्षण देंगे।
बताया जा रहा है कि रोबोट्स डेयरी का लगभग सारा काम खुद करेंगे। गाय का दूध निकालने से लेकर गाय को चारा खिलाना। फार्म में सारी सफाई भी ये रोबोट द्वारा की जाएगी। गाय का गोबर भी रोबोट ही साफ़ करंगें।
जेएस सेन, जिला उपनिदेशक ने कहा “प्रोजेक्ट 44 करोड़ रुपये के बजट से तैयार होगा। केंद्र सरकार की ओर से 38 करोड़ रुपये पशुपालन विभाग जिला ऊना को स्वीकृत कर दिए है।”
ये भी पढ़े :- पांच दिन ग्रामीण और पांच दिन शहरी क्षेत्रों ने फोकस्ड टेस्टिंग अभियान चलाएं-योगी