बिहार में सिलेंडर के दामों में आई गिरावट, डिलीवरी लेने से पहले जरूर देख ले रेट सूची
मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार ने गैस उपभोक्ताओं बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर के गिरावट लायी है. जिसके चलते व्यावसायिक उपयोग करने वाले व्यपारियो ने सुकून की सांस ली है। बिहार में यह दूसरा अवसर है जब कामर्शियल सिलेंडर के दामों में गिरावट आई है. मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 181 रुपये की कमी की गई है। घरों में उपयोग आने वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह स्थिति पिछले दो माह से है। नई दर आज सुबह से प्रभावी हो गई है।
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना के विरोध में तेजस्वी के साथ आये मांझी, बोले – बीजेपी को यह फैसला लेना होगा वापस
जानिए सिलेंडर की कीमत में कितनी आई गिरावट
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से किए गए बदलाव के बाद अब मुजफ्फरपुर में कामर्शियल गैस अब 2295.50 रुपए में उपलब्ध हो सकेगा। एक जून को इसकी कीमत 2476.50 रुपये थी। इस तरह से देखा जाए तो 181 रुपये की कमी हुई है। यदि हमलोग 14.2 किग्रा वाले सिलेंडर की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। यह पहले की तरह ही 1100 रुपये ही मिलेगा। इस बदलाव के बाद होटलो व ढाबों के संचालकों को बहुत फायदा होगा। हो सकता है कि इसका प्रभाव खाने की चीजों पर भी देखने को मिले। हालांकि यह बात भविष्य की है। ऐसा बहुत लंबे समय के बाद ही देखा गया है कि कामर्शियल गैस की कीमतों में कमी हुई हो, लेकिन दो बार से ऐसा हुआ है। 47.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 6184.50 रुपये से घटकर 5733.00 रुपये पर आ गई है। इसकी कीमत 451.50 रुपये घटाई गई है। वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद अभी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। इससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि किसी भी तरह महंगाई को काबू किया जा सके।