![](/wp-content/uploads/2022/06/download-7-2.jpg)
ऋषिकेश में कमरा बुकिंग के जरिये साइबर अपराधियों ने बैंक एकाउंट से उडाए लाखों रुपए
उत्तराखंड : देश में साइबर अपराध(Cyber crimes) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जरा सी लापरवाही और लाखों की चपत। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ऋषिकेश(Rishikesh) से जहां गूगल पर ऋषिकेश के एक आश्रम का नंबर लेकर कमरा बुक करने के लिए संपर्क करने के बाद युवती के खाते से रुपये गायब हो गए।
ये भी पढ़े :- दिल्ली परिवहन विभाग ने एक साथ 200 बसों पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल युवती ने ऋषिकेश में होटल में कमरा बुक करने के लिए गूगल से नंबर निकाला और दो हजार रुपये का ऑनलाइन पेमेंट की। जिसके बाद जालसाज ने युवती के बैंक खाते में सेंध लगा दी और बैंक खाते से एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाल ली। एकाउंट से पैसे गायब होने पर पीड़िता ने द्वारका साइबर सेल से मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
ये भी पढ़े : – राष्ट्रपति चुनाव 2022 : आज यशवंत सिन्हा करेंगे नामांकन, शरद पवार समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
उत्तम नगर निवासी निशा रानी 17 जून को गूगल पर ऋषिकेश के आश्रम की तलाश कर रही थी। तभी वनप्रस्थ आश्रम(Vanprastha Ashram) की जानकारी मिली। आश्रम में कमरा बुक करने के लिए चैट पर बात की। चैट करने के दौरान उसे एक मोबाइल नंबर दिया गया। फोन शास्त्री नामक व्यक्ति ने उठाया। उसने कहा कि दो कमरा बुक करने के लिए अभी ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद एक बार कोड भेजा। जिसके बाद कभी पे से कभी स्कैनर से लगभग एक लाख रुपये खाते से गायब हो गए।