![](/wp-content/uploads/2022/01/images-2022-01-18T131150.002.jpeg)
साइबर अपराधियों ने महिला से ओटीपी पूछकर बैंक से उड़ाए इतने लाख रुपए, मामला दर्ज
बहादुरगढ़। हरियाणा में लगातार ठगी के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे है। इसी के चलते बहादुरगढ़ में बैंक कालोनी की रहने वाली अध्यापिका के मोबाइल पर एक अनजान नम्बर से आये कॉल ने ओटीपी नम्बर पूछा, अध्यापिका के खाते से तकरीबन 14 लाख रुपयों की ठगी कर ली गयी। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना शहर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता नीलम तिवारी पत्नी राजेश तिवारी पुलिस के सामने दिए गए बयान में बताया कि, वह सोनीपत के गोहाना के गांव बुटाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यापिका है। गत 13 व 14 जनवरी को उसके मोबाइल नंबर पर किसी ने काल किया। उसे बातों में उलझा लिया मोहपाश में फंसा लिया। इस तरह उसने आनलाइन खातों की जानकारी मांगी व उससे ओटीपी नंबर पूछे। एफडी व पीपीएफ खातों से अलग-अलग करीब 14 लाख रुपये निकाल लिए गए।
पैसे निकलने का पता चलते ही पीड़िता बैंक में गई। बैंक से उसे पता लगा कि उसके अकाउंट से 14 लाख रुपये निकाले गए है। इसके बाद पीड़िता नीलम ने इस ठगी की शिकायत थाना शहर में दर्ज करवाई। थाना शहर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि, “ओटीपी नंबर पूछकर अध्यापिका नीलम के खाते से यह राशि निकाली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।”