
CWC 2022: प्रदेश का मान बढ़ाने वाले पदकवीरों का सम्मान करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के 8 खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीतकर नासिर देश का बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है
- प्रदेश के 8 खिलाड़ियों ने हाल में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते हैं पदक
- नई खेल नीति के तहत प्रदेश सरकार ने किया है स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान
- रजत पदक विजेताओं को 75 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख रुपए की दी जाएगी राशि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार खेलों खिलाड़ियों के लिए समर्पण भाव से काम कर रही है। हाल ही में संपन्न हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश के 8 खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीतकर देश का बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। इन सभी पदक वीरों को उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व निर्धारित नगद इनाम व अन्य सुविधाएं से सम्मानित करेगी। बता दें कि प्रदेश में हाल ही में लागू हुई नई खेल नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उचित सम्मान और पद से नवाजा जाएगा। इसके तहत स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1करोड रुपए की धनराशि, रजत पदक जीतने वाले को ₹75 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को ₹50 लाख का नगद इनाम दिया जाएगा साथ ही राजपत्रित अधिकारी का पद भी दिया जाएगा।
बरेली: मुहर्रम के जुलूस में DJ पर बवाल, मुस्लिम समुदाय ने किया पथराव
इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव
प्रियंका गोस्वामी मेरठ, दीप्ति शर्मा मेरठ, मेघना सिंह बिजनौर, ललित उपाध्याय वाराणसी, विजय यादव वाराणसी, दिव्या काकरान मुजफ्फरनगर, अन्नू रानी मेरठ और वंदना कटारिया मेरठ।
पांच खिलाड़ियों को मिलेगी भागीदारी राशि
कॉमनवेल्थ गेम में पदक वीरों के साथ-साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सेदारी के लिए भी खिलाड़ियों को भागीदारी राज के तौर पर पांच ₹500000 योगी सरकार प्रदान करेगी। इनमें मेरठ की चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया, वाराणसी की भरो तक पूनम यादव और पूर्णिमा यादव जौनपुर के भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव और संभल की हैमर थ्रो खिलाड़ी सरिता यादव शामिल है।