कोरोवर प्राइवेट लिमिटेड में सीवीसीएफएल ने किया निवेश, 40 करोड़ से ज्यादा हैं यूजर्स
कैनबैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड (सीवीसीएफएल) ने एक बड़ी कंपनी में निवेश किया है। ये कंपनी बेंगलुरु में स्थित है। इस कंपनी का नाम कोरोवर प्राइवेट लिमिटेड है। यह यह एक कॉन्वरशेसनल आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट कंपनी है। कंपनी सीवीसीएफएल ने अपने छठे फंड के तहत निवेश किया है। छठे फंड एम्पॉवर इंडिया फंड के तहत कोरोवर में निवेश किया है। कैनबैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड केनरा बैंक की अनुषंगी है।
इससे पहले कैनबैंक ने फंड ऑफ फंड्स, इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट फंड के अलावा पांच अन्य वेंचर कैपिटल फंड्स को पूरा किया है सीवीसीएफएल कंपनी के निवेश करने से कोरोवर प्राइवेट लिमिटेड के सीओ बहुत एक्साइटेड हैं। इस मौके पर कोरोवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकुश सभरलवाल ने कहा कि कैनबैंक द्वारा दिए गए फंड और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा कि इस मदद के जरिए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी।
कोरोवर के पास 40 करोड़ से अधिक प्रयोगकर्ता हैं। इसके पास 200 अरब से अधिक संपर्क हैं। बता दें कि कोरोवर पहली मानव केंद्रित चैटबॉट कंपनी है। कोरोवर सेल्फ-ऑनबोर्डिंग सपोर्ट के जरिए चैटबॉट सर्विस का काम आसानी से करती है। इसके साथ ही अपने एआई विडियोबॉट प्लेटफॉर्म के जरिए ये संस्थानों की लागत में कटौती, आय में बढ़ोतरी, ग्राहकों को बेहतर अनुभव और कार्य में कुशलता प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को तालिबान ने दी नसीहत, पढ़ाया मानवता का पाठ