
हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने चार लोगों के मलद्वार से बरामद किया 7 किलो सोना
हैदराबाद। वैसे तो हर चोर ही अपने काम की सफलता और पुलिस से बचने के लिए अलग तरीके इज़ाद करता है। लेकिन हैदराबाद एयर पर कस्टम डिपार्टमेंट से बचने के चार तस्करों ने सोने को मलद्वार में छिपा लिया। हैरत की बात ये भी है वे चारो सीमाएं पर कर के यहां तक पहुंच भी गए। चोरों के मलद्वार से बरामद सोने का वजन 7.3 किलोग्राम है, वहीं इसकी अनुमानित कीमत 3.6 करोड़ रुपए है।
बताया जा रहा है कि, ये सभी तस्कर सूडान के नागरिक है। वे दुबई टू हैदराबाद फ्लाइट से ये यहां पहुंचे है। चारो तस्करों में दो महिला और दो पुरुष है। कस्टम अधिकारियों द्वारा दी गयी जनाकारी के मुताबिक, उन्हें इन चारों पर शक हुआ । जब इनकी तलाशी शुरू की गई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। इन चारों ने अपने मलद्वार में सोना छिपा रखा था। कस्टम अधिकारियों द्वारा बरामद किया गया सोना फिलहाल कस्टम विभाग में है। कस्टम विभाग मामले की पड़ताल में लग गया है।