![](/wp-content/uploads/2021/11/images-59-1.jpeg)
दही बदल देगा आपकी रंगत, इस तरह से करें प्रयोग, घर बैठे मिलेगा लाभ
सर्दियों में रुखी त्वचा होना आम बात है । ऐसे में मुहांसे , दाग – धब्बे जैसी प्रॉब्लम हो ही जाती है। इसकी वजह से आपकी रंगत पर भी असर होता है। जिससे परेशान लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते है। लेकिन उससे भी कोई खास असर नहीं पड़ता हैं।
इसके लिये हम आपको घरेलू उपाय बताने जा रहे है। वो होम मेड फेस पैक आपकी खोई हुई रंगत को वापस लौटाएगा। आइए जानते है कैसे तैयार करना है होम मेड फेस पैक …
1. दही से बनाए फेस पैक
त्वचा की रंगत निखारने के लिए होम मेड फेस पैक के लिए दही का प्रयोग कर सकते है। जिसके लिए 2 चम्मच दही लेकर उसमें 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला ले। इसके बाद तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इसके तकरीबन 20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दे। इसके बाद सूख जाने पर गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर ले। इससे स्किन मुलायम बनेगी और त्वचा से डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएगी।
2.शहद से बनाए फेस पैक
एवोकाडो में बीटा कैरोटीन व एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को नमी देकर ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है। आप 2 चम्मच मैश किया हुआ एवोकाडो लें और उसमें 1 चम्मच गुलाबजल व 1 चम्मच शहद डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 10 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद इस पैक को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
3. कॉफी से फेस पैक
1 चम्मच कॉफी में थोड़ा शहद मिलाए और कोको पाउडर व दूध मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाए।। इस मिश्रण को चेहरे पर ही सूखने दे। इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ करें। इसके प्रयोग से आपके चेहरे से मुहांसे निकल जाएगें ।