
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही बिहार के बाजार में उमड़ी भीड़, लगा जाम
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है जिसके चलते सरकार द्वारा धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को बिहार में लॉकडाउन 4 प्रभावी हो चुका है। सरकार ने दुकानों को खोलने की समय सीमा बढ़ा दी है यहीं नहीं अब पहले के मुकाबले ज्यादा समय तक दुकानें बिहार में खुल सकेंगे वहीं अनलॉक होते ही बिहार के पटना के राजेंद्र नगर की कॉलोनी की सड़क पर सब्जी मंडी और फल मंडी में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ आई इसके साथ ही वहां पर जाम लग गया वहीं कई लोग गाइडलाइंस का पालन नहीं करते हुए पाए गए.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा 5 मई से बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है वहीं मंगलवार को लॉकडाउन तीन खत्म हो गया है और अब लॉकडाउन 4 चल रहा है। लॉकडाउन 4 में काफी छूट दी गई है बुधवार से लॉकडाउन चार प्रभावी हो चुका है वहीं जिला प्रशासन ने तय कर दिया है कि कौन सी दुकानों को किस दिन खोलना है।
यह भी पढ़े : बिहार : कोरोना संक्रमण के चलते नीतीश सरकार ने पंचायत चुनावों को किया स्थगित
यह प्रतिबंध जारी
सरकारी कार्यालय अभी बंद रहेंगे। शादी, श्राद्ध और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। बारात और बैंड बाजे की इजाजत नहीं दी गई है। सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग सेंटर समेत शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। परीक्षाओं का भी आयोजन नहीं होगा। वहीं जिलाधिकारियों को अधिकार दिया गया है कि वह स्थानीय परिस्थितियों की समीक्षा कर अतिरिक्त प्रतिबंध भी लगा सकते हैं।