क्रिसमस पर जमकर उमड़ी भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
नैनीताल। बीते शनिवार को बाहर से आये पर्यटकों ने जमकर नैनीताल में क्रिसमस को सेलिब्रेट किया। क्रिसमस की वजह से शहर में काफी भीड़भाड़ रही है। जिसकी वजह से पुलिस ने रूसी बाइपास और नारायणनगर में ही पर्यटक वाहनों को पार्क करवाकर शटल सेवा शुरू कर दी। इससे शहर में तो यातायात व्यवस्थित रहा मगर कालाढूंगी रोड में जाम की स्थिति बनी रही।इसके साथ ही क्रिसमस के अवसर पर उमड़ी भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ी है।
क्रिसमस के लिए बीते शुक्रवार शाम सैलानियों आना शुरू हो गया था। जो कि शनिवार शाम तक चलता रहा। बढ़ती भीड़भाड़ को देखते हुए , पुलिस ने निकटवर्ती रूसी बाईपास और नारायणनगर में ही पर्यटक वाहनों को रोक दिया। इसके साथ ही शटल सेवा के प्रारम्भ कर दी। पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन के साथ ही हिमालय दर्शन, चिडिय़ाघर, बाटनिकल गार्डन, वाटरफाल समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर की। बता दें के नैनीताल में होटल-गेस्ट हाउस करीब 500 और शहर में पार्किंग स्थलों में पार्किंग क्षमता 3500 वाहनों की है।