![](/wp-content/uploads/2021/12/Image-36-8.jpg)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बेस्ट टेस्ट इलेवन, इन भारतीय क्रिकेटर के नाम हुए शामिल
30 दिसंबर को साल 2021 का आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ। जिसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बेस्ट टेस्ट इलेवन को चुना। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, बेस्ट टेस्ट इलेवन में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने सिर्फ एक खिलाड़ी को चुना। खुशी की बात है कि, इस टेस्ट प्लेइंग इलेवन में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्होंने 2021 में शानदार प्रदर्शन किया।
2021 बेस्ट टेस्ट इलेवन प्लेयर में चार भारतीय
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से चुने गए 2021 की बेस्ट टेस्ट इलेवन में एकमात्र आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने को शामिल किया है। जबिक टीम का कप्तान श्रीलंकाई ओपनर दिमुथ करुणारत्ने को बनाया है। इसके अलावा टीम में 4 भारतीय, 3 पाकिस्तानी, एक आस्ट्रेलियाई, एक श्रीलंकाई, एक इंग्लिश और एक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी चुने गए हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने रिषभ पंत को जगह दी है। जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के मैदानों पर दमदार प्रदर्शन किया था।
टीम में रिषभ पंत, रोहित शर्मा, अश्विन और अक्षर पटेल शामिल
आस्ट्रेलिया ने बेस्ट टेस्ट इलेवन टीम में रिषभ पंत के अलावा भारत के ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को जगही मिली है। पाकिस्तान की तरफ से फवाद आलम, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को टीम में जगह मिली। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम से जो रूट, न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन, श्रीलंका की टीम से दिमुथ करुणारत्ने और आस्ट्रेलियाई टीम से मार्नस लाबुशाने को चुना गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने इस साल अपनी-अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है।
ये है क्रिकेट आस्ट्रेलिया की 2021 की बेस्ट टेस्ट इलेवन
ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, बल्लेबाज के रुप में मार्नस लाबुशाने, जो रूट और फवाद आलम, विकेटकीपर बने रिषभ पंत, जबकि आलराउंडर के रुप में काइल जेमिसन, आर अश्विन और अक्षर पटेल, वहीं गेंदबाद के तौर पर हसन अली और शाहीन अफरीदी को टीम में जगह दी गयी है।