Covid19: उत्तराखंड में सामने आये कोरोना के 48 नए मामले
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनवायरस (कोविड -19) के 48 नए मामले सामने आये। जबकि 28 लोग कोरोना से ठीक हो कर अपने घर लौटे। राज्य में पिछले 7 दिनों से कोरोना के चलते मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
राज्य में अभी तक 3,42,246 लोग को कोविड हो चुका है।जिसमें से कुल 3,28,262 रोगी अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक 7366 लोग कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं। अब प्रदेश में रिकवरी रेट 95.91 प्रतिशत हो चुका है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि मंगलवार को हरिद्वार से कोविड -19 के 11, देहरादून और पिथौरागढ़ से नौ-नौ, उत्तरकाशी से छह, नैनीताल से पांच, रुद्रप्रयाग और चमोली से तीन-तीन और अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर से एक-एक नए मरीज सामने आए है । जबकि बागेश्वर चंपावत और टिहरी जिलों से अच्छी खबर है । यहां कोरोना का एक भी नया मामला सामने नही आया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बैकलॉग में तीन मौतों की सूचना दी। राज्य में अब कोविड 19 के 581 सक्रिय मामले हैं। 253 मामलों के साथ देहरादून सक्रिय मामलों की तालिका में शीर्ष पर है जबकि पिथौरागढ़ 61 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
उत्तराखंड में मंगलवार को म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) का एक नया मामला दर्ज किया और इस बीमारी से दो मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 557 मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें से 126 की मौत हो चुकी है। कल 77,000 से ज्यादा लोंगो ने टीकाकरण करवाया।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों से विधानसभा चुनाव में बीजेपी को होगा फायदा : कौशिक