कोर्ट का फैसला : ATS को 14 दिनों की रिमांड पर मिले आतंकी
यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किए गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मसीरुद्यीन और मिनहाज को ATS ने सोमवार को अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों ही संदिग्ध आतंकियों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया। रिमांड मंगलवार की सुबह 10 बजे से शुरु होगी।
आतंकी हमले के मामले में विवेचक ने अदालत को बताया कि आतंकी संगठन अलकायदा का सदस्य उमर हेलमंडी ने अल कायदा इंडियन सबआर्डिनेट नाम के संगठन में सदस्यों की भर्ती की। उमर भर्ती किए गए लोगों को रेडिक्लाइज़ कर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहा था।
विवेचक ने कहा कि यह लोग भारत की एकता और संप्रभुता को नुकसान पहुचाने के लिए गिरोह बनाये थे और षडयंत्र के तहत यूपी के सरकारी प्रतिष्ठानों, भवनों, संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम विस्फोट करने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक एकत्र करके कुकर बम तैयार करने के साथ ही हथियार भी जमा किया है और अपने गिरोह में अन्य सदस्यों की भर्ती की है। दोनों की कम से कम 14 दिन की रिमांड जरूरी है।
ये भी पढ़े :-वाराणसी में है ये अदभुत शिवलिंग, दो भागों में बंटा है, जाएं तो जरूर करें दर्शन !
पुलिस रिमांड के दौरान इन बिंदुओं पर जांच करेगी ATS के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकियों को रिमांड पर लेकर उनसे बम बनाने का सामान खरीदने की शॉप का पता लगाया जाएगा। साथ ही इन लोगों के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, उनके बारे में जानकारी जमा की जाएगी।
ATS इन दोनों से यह भी पता लगाएगी कि किन-किन स्थानों पर ये विस्फोट करना चाहते थे। आतंकी मिनहाज को पिस्टल किसने दिलाई, इन दोनों के खातों में कहां-कहां से पैसे आए, इसका भी पता लगाया जाएगा।
ATS के सूत्रों ने बताया कि मिनहाज के कब्जे से ATS को एक डायरी भी मिली है। जिसमें कई अहम सूचनाएं हैं, उसका पता लगाया जाना है। ये दोनों टेलीग्राम एप से लोगों के संपर्क में थे। इन दोनों की टेलीग्राम एप पर कुछ ऐसे संदिग्ध चैट मिले हैं, जिनको डिकोड करने की कोशिश की जा रही है। इन दोनों मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है कि यह लोग किन-किन लोगों के संपर्क में थे।