Lifestyle
रात को खांसी तो तुरंत आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, झटपट मिलेगा आराम…
घरेलू नुस्खा जिसके बाद आपको किसी भी सीरप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लाइफस्टाइल डेस्क: मानसून के मौसम में ताबियत खराब होना आम बात है। हर दूसरे इंसान को या तो बुखार होता है या जुकाम वहीं सूखी खांसी से भी लोग परेशान रहते हैं। खांसी के लिए हम कई सीरप पीते हैं गरम पानी का भी सेवन करते हैं, लेकिन फिर भी खांसी जाने का नाम ना ले तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसके बाद आपको किसी भी सीरप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अदरक और शहद
खूशी खांसी के लिए अदरक और शहद एक वरदान है जी हां, इन दोनों ही चीजों में हीलिंग प्रॉपर्टी होती है। ये हमारी इम्यूनिटी को भी बढ़ाती है साथ ही इसका 2 3 दिन का सेवन ही आपकी खांसी को छूमंतर कर देगा।
शहद के साथ पीपल
पीपल की गांठ को पीसकर इसे शहद में मिला लें। इसके बाद इसका 2 3 दिन तक लगातार सेवन करें आपको इसका रिजल्ट तुरंत मिल जाएगा।
काली मिर्च और शहद
काली मिर्च और शहद सूखी खांसी के लिए बेस्ट मिक्चर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण अधिक होते हैं। ये हमारे इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रांग करती है। वहीं खांसी को भगाने में ये नंबर वन पर आती है