India

कोरोना की टेंशन, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक ….

कोरोना के नए वैरीअंट बीएफ-7 ने चीन में हाहाकार मचा रखा है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और मौतें भी हो रही हैं। इसके

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग दोपहर में आयोजित की गई हैं जिसमें कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 को लेकर बातचीत होगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी मीटिंग है। इन बैठकों में अरुणा से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को ही ऐलान कर दिया गया था कि कोरोना के ज्यादा वाले देशों में आने वाले नागरिकों के पर्याप्त जांच की जाएगी।

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग में बूस्टर डोज में तेजी लाने और मास्क लगाने जैसी पाबंदियों को फिर से लागू करने पर विचार हो सकता है। हालांकि lock-down या फिर बाजार बंद करने जैसी पाबंदी लगने की संभावना नहीं है। वही बड़े स्तर पर लोगों के जुटने वाले कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइंस तय की जा सकती है। कोरोना के नए वैरीअंट बीएफ सात ने चीन में हाहाकार मचा रखा है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और मौतें भी हो रही हैं। इसके चलते भारत में टेंशन बढ़ गई है।

UP: कोरोना की दस्तक से अलर्ट पर यूपी, CM योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

एक चौथाई लोगों ने ही ली कोरोना की बूस्टर डोज

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया के नेतृत्व में कल ही बैठक बुलाई गई थी इस बैठक में नीति आयोग की हेल्थ कमेटी के सदस्य वालों ने कहा कि कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब तक देश में 27 से 28 फीसद लोगों को ही बूस्टर डोज लगा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: