
दुनिया के करीब 96 देशों में फैला कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, बढ़ा खतरा, पहचान करना है मुश्किल
दुनिया में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं। अब कोरोना का डेल्टा वेरिएंट बहुत ही तेजी से फैल रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Covid Delta Variant) के मामले 96 देशों में सामने आये हैं।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है। WHO का कहना है कि, इस वेरिएंट की पहचान करना थोड़ा मुश्किल है। इस वेरिएंट की पहचान कम होने का कारण WHO ने इसके बारे में कम डेटा मिलना बताया है। डेल्टा वेरिएंट के साथ ही ब्रिटेन में मिला अल्फा वेरिएंट अब तक 172 देशों तक पहुंच चुका है। गौरतलब है कि, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) हर हफ्ते महामारी से जुड़े अपडेट जारी करता है।
कई देशों में इन्हीं दोनों वैरिएंट की वजह से नए केस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसे में कोरोना के इन दोनों वेरिएंट को देखते हुए सभी देशों ने सख्ती बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को रोकने के लिए पहले ही सख्त कदम उठाये हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेटर सिडनी, ब्लू माउंटेन, सेंट्रल कोस्ट और वोलोंगोंग में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया है। साथ ही पूरे न्यू साउथ वेल्स राज्य में पाबंदी की गई है।
वहीँ अमेरिका में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही घर-घर वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है। इसके साथ ही ब्रिटेन में टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग 30-50% तक बढ़ा दी गई है। साथ ही जहां डेल्टा वैरिएंट तेजी से बढ़ रहा है और वैक्सीनेशन धीमा है, उन स्थानों पर टेस्टिंग बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली : राजधानी के निजी अस्पतालों में स्पुतनिक-वी वैक्सीन का टीकाकरण शुरू