
राजस्थान के स्कूल में फैला कोरोना , 11 छात्र हुए कोविड पॉजिटिव
राजस्थान । कोरोना मामलों में कमी आने के साथ महामारी में बंद हुए स्कूल को दुबारा खोल दिया गया है। इसके साथ ही एक बार फिर कोरोना पांव पसारने लगा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीन विद्यालयों से बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। इनमें से एक स्कूल में तो 11 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इसके पिछले सप्ताह में भी जयपुर शहर के दो नामचीन स्कूलों में पढ़ रहे छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
15 नवम्बर को खुली राजस्थान में 100 % क्षमता के साथ स्कूल खोले गए थे। जयपुर के एसएमएस यानी सवाई मानसिंह स्कूल के दो बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए। फिर मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल और जयश्री पेड़िवाल स्कूल में भी दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद जब जयश्री पेड़िवाल स्कूल के 12 और बच्चों के सैंपल लिए गए तो इनमें 11 बच्चे कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए है।