
सलमान खान के घर पहुंचा कोरोना, जानिए परिवार के किस सदस्य को हुआ कोविड
दिल्ली। बॉलीवुड में कोरोना दस्तक दे दी है। एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मामला निकल रहा है। हाल ही में अमृता राव , करीना और अब कोरोना सलमान खान के घर भी जा पहुंचा है। सलमान खान के घर के इस सदस्य को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।
सलमान के घर पहुंचा कोरोना
देश में फैल रहे कोरोना के मामलों के बीच बॉलीवुड में कोरोना ने दस्तक दी है। करीना कपूर , अमृता राव के बाद अब सलमान खान के घर भी कोरोना जा पहुंचा है । सलमान खान के घर पर सोहेल खान, संजय कपूर की पत्नी यानी खान और महीप कपूर को कोरोना हुआ है।
सोहेल खान की पत्नी को भी हुआ कोरोना
सलमान खान के परिवार में उनके छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा खान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका घर मे ही इलाज जारी है। वहीं, संजय कपूर ने भी पत्नी को कोरोना होने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- “हां, महीप को कोरोना हुआ है लेकिन उनमें इसके मामूली लक्षण हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और पूरी तरह से एहतियात बरत रही हैं.”