![](/wp-content/uploads/2022/01/ashok-gehlot-cm-rajasthan_1592918473-720x470.jpeg)
India Rise Special
राजस्थान के सीएम के घर पहुंचा कोरोना, जानिए गहलोत के परिवार कौन सा सख्स हुआ कोविड पॉजिटिव?
जयपुर। देश भर में फैल रहे कोरोना मामलों के बीच राजस्थान सीएम गहलोत के घर भी जा पहुंचा। सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई है। वैभव गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि, वह बिना लक्षण वाले हैं और डाक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोरोना प्रोटोकाल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहे हैं। मैंने कोरोना की जांच कराई, मेरी रिपोर्ट संक्रमित पाया गया। मैं डाक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोविड प्रोटोकाल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहा हूं। जनता से मेरी अपील है कि वे चिंतित न हों और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।” गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष भी हैं।