पानीपत में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क के लोग कर रहे यात्रा
पानीपत। विश्व भर में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है।हमारे देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है । जिसके चलते केंद्र सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है। वही कुछ राज्यों में नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है। लेकिन हरियाणा के पानीपत के रोडवेज यह तस्वीर बिल्कुल उल्टी नजर आई। बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़ ने खुलकर कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई है। जिसमें न तो यात्रियों ने मास्क पहना था न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।
पानीपत के रोडवेज की यह लापरवाही पूरे प्रदेश को महंगी पड़ सकती है। इसके बाद भी रोडवेज अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। कर्मचारी खुद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे। आपको बता दे कि हरिद्वार, चंडीगढ़ रूट पर चलने वाले कई परिचालक दूसरी लहर में कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसके बाद भी रोडवेज कर्मी कोई भी सावधानी नहीं बरत रहा है। मास्क, शारीरिक दूरी के साथ-साथ यात्रियों के हाथ सैनिटाइज करवाने की व्यवस्था तक नहीं है। बस स्टैंड परिसर में केवल पूछताछ केंद्र से मुनादी की जा रही है कि कोविड नियमों का पालन जरूर करें।