
दो फीसदी से नीचे पहुंची कोरोना संक्रमण दर, पाबंदियां हटने के बाद अभी दो हफ्ते महत्वपूर्ण
चंडीगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर अब थमती नजर आ रही है। चंडीगढ़ की साप्ताहिक जांच में संक्रमण दर में दो फीसदी की कमी दर्ज की गई है। यह मानक बताता है कि कोरोना वायरस अब नियंत्रण में है। यहाँ सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 200 तक पहुंच गई है। ऐसे में क्या माना जाए कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है? WHO के मुताबिक किसी देश या क्षेत्र में जांच संक्रमणता दर लगातार 14 दिनों तक पांच प्रतिशत के कम हो तो उसे सुरक्षित श्रेणी में माना जाता है।
चंडीगढ़ की जांच संक्रमणता दर करीब 20 दिन से पांच प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। विशेषज्ञ अभी थोड़ा इंतजार करने के मूड में हैं। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सारी पाबंदियां हटने के बाद अगले दो हफ्ते बहुत अहम होते हैं। लोगों का आना-जाना बढ़ता है। यदि इसके बाद भी कोरोना के केस नियंत्रित रहते हैं तो कह सकते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर थम गई है। पाबंदियों को हटे अभी कुछ ही दिन हुए। नजर रखी जा रही है। लोगों को भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
फरवरी में कोरोना के केस का जो ग्राफ था, वही स्थिति अब शहर की है। फरवरी में कोरोना के केस 25 से 32 के बीच आ रहे थे, लेकिन उस समय कोरोना जांच काफी कम हो रही थी। उस दौरान 700 से 800 जांच हो रही थी, जबकि अभी 1600 से दो हजार। संक्रमणता दर बिल्कुल समान है। इसका मतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर अब थम रही है। चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के करीब 61 हजार पॉजिटिव केस मिल चुके हैं और 807 लोगों की मौत हो चुकी है।