छत्तीसगढ़ के 20 जिले हुए कोरोना संक्रमण मुक्त, देखें लिस्ट
प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। राज्य में कोरोना के 14 मामले सामने आए हैं। वहीं 19 सितंबर को 20 जिलों में कोरोनावायरस मामले सामने नहीं है। इसमें दुर्ग बेमेतरा कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, कोरिया, सूरजपुर बलरामपुर, जसपुर, बस्तर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर शामिल हैं। जिले में कोरोना के केस मिले हैं।
इसमें राजनांदगांव, सरगुजा, कोंडागांव और दंतेवाड़ा में 1-1, रायपुर बिलासपुर जांजगीर चांपा में 3-3 मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख पांच हजार 56 मरीज मिले हैं। इसमें 991161 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 13561 मरीजों की मौत हुई है 304 मरीजों का इलाज जारी है। प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिविटी दर 0.08 फीसद है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में नो अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, इसे देखते हुए स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
प्रत्येक जिलों में कोरोना से अंपल जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं वही मास्क सारिक दूरी जैसे बच्चों के नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी गई है। अन्य राज्यों से लगने वाली सीमावर्ती है जिले जहां बाहर से लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की जा रही है। इधर एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन में भी स्क्रीनिंग की सुविधाएं है जहां पर मरीजों की हिस्ट्री के साथ उनके सैंपल जांच भी किए जा रहे हैं। मरीज के पॉजिटिव आने पर उन्हें इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है।
विदेशी छात्रों ने करवाया कोविड टीकाकरण, 200 छात्रों को लगा कोविड-19 का टीका
कोरोना संक्रमण से बचने और तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोग भी जागरूक हैं। और कोरोना से बचने को स्वयं टीकाकरण करा रहे हैं इसी कड़ी में कलिंगा विश्वविद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 छात्रों को टीकाकरण का द्वितीय डोज लगाया गया। इसमें विदेशी छात्र भी सम्मिलित रहे। टीकाकरण शिविर में अफ्रीकन, अफगानिस्तान और नेपाल से आए 91 विद्यार्थियों ने भी टीकाकरण कराया।